हार के बाद फूट-फूट कर रोये अफगानिस्तान के खिलाड़ी, राशिद खान का वीडियो कर देगा भावुक

By Kusum | Sep 06, 2023

एशिया कप 2023 के छठे मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के बाद अफगानिस्तान टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो गई है। अब 12 सितंबर को श्रीलंका भारत से भिड़ेगी। हार के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी भावुक नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है। 

 दरअसल, इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान 37.4 ओवर में 289 रनों पर ढेर हो गई। 

37.4 ओवर की आखिरी गेंद फजलहक फारूकी खेल रहे थे लेकिन वो एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। गेंद ऑफब्रेक थी और फजलहक फारूकी की बचाव के लिए गलत लाइन पर खेलते हैं और बाहर किनारे आउट हो जाते हैं। इसके बाद अंपायर उन्हें आउट करार देते हैं और बल्लेबाज रिव्यू के लिए जाता है। रिव्यू में बॉल ट्रैकिंग से पता चलता है कि ये बीच-बीच में हिट हो रहा है। इसी के साथ श्रीलंका 2 रन से जीत गया और सुपर-4 में एंट्री कर ली। इस हार के साथ ही अफगान टीम में मानों मातम सा छा गया हो। खुद राशिद खान क्रीज पर बैठकर रोने लगे। 

इस मुकाबले में अफगान टीम की तरफ से मोहम्मद नबी और हस्मतुल्लाह ने तूफानी बल्लेबाजी की थी लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। नबी ने इस मैच में तूफानी पारी खेली। नबी ने 32 गेंदों में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 65 रन बनाए। इसके बाद हस्मतुल्लाह ने अपने करियर का 16वीं फिफ्टी जड़ी। इसके बाद राशिद खान अंत तक डटे रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। राशिद 27 रन बनाकर नाबाद रहे। 

प्रमुख खबरें

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!