अफगानिस्तान ने कतर में तालिबान की बैठक में 250 प्रतिनिधि भेजे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2019

काबुल। अफगान प्रतिनिधियों और तालिबान के बीच होने वाला आगामी सम्मेलन बुधवार को संकट में नजर आया। दरअसल, तालिबान 250 प्रतिनिधियों को भेजने की काबुल की योजना का मजाक उड़ा रहा है। हालांकि, उनमें से कई को इस सूची से पहले ही हटाया जा चुका है। राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रशासन ने मंगलवार को सभी तबके के लोगों की एक सूची की घोषणा की थी जिसे वह दोहा में इस सप्ताहांत में होने वाली वार्ता के लिए भेजना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में लोकतंत्र की अपनी परिभाषा, चुनाव से पहले नतीजे तय

हालांकि, तालिबान ने इस लंबी सूची के बारे में कहा कि यह सामान्य नहीं है और इतने सारे लोगों से मिलने की उसकी कोई योजना नहीं है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि काबुल की सूची बनाने वालों को यह अवश्य सोचना चाहिए था कि यह सम्मेलन दूर स्थित एक खाड़ी देश में होने जा रहा है और यह काबुल के किसी होटल में होने वाली शादी या पार्टी का न्योता नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिका वाशिंगटन के नेतृत्व में महीनों से चल रही शांति वार्ता के तहत दोहा में तालिबान के साथ अलग द्विपक्षीय शांति वार्ता करता आ रहा है। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis