बांग्लादेश की मदद को आगे आए शाहिद अफरीदी, किया ये नेक काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2020

नयी दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने नीलामी के लिए रखे बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बल्ले को20,000 डॉलर में खरीदा है। पिछले महीने मुश्फिकुर ने घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राहत कार्यों में मदद के लिए वह अपने बल्ले को नीलाम करेंगे। उन्होंने इस बल्ले से 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस यादगार बल्ले को 20,000 डॉलर में खरीदा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के कारण टी20 विश्व कप को टालने पर विचार कर सकते है ICCबोर्ड के सदस्य

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मुश्फिकुर ने कहा, ‘‘ शाहिद अफरीदी ने अपने संस्थान के लिए इस बल्ले को खरीदा है। मैं खुद को गौरवान्वित और सम्मानित महसूस करता हूं कि उनके जैसा कोई व्यक्ति हमारे अच्छे काम से जुड़ रहा है।’’ मुश्फिकुर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के वीडियो संदेश को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया। अफरीदी ने वीडियो में कहा, आप जो काम कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है। केवल असली नायक ही ऐसा करते हैं। हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां हमें एक-दूसरे के प्यार और समर्थन की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

MLS कप 2025: मेसी ने जीता MVP, इंटर मियामी को चैंपियन बनाने में निभाई निर्णायक भूमिका

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ 2–1 से जीती, यशस्वी का पहला वनडे शतक और कोहली–रोहित का कमाल

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, स्मिथ का विजयी छक्का, नेसर का पाँच विकेट

Goa Night Club Fire में 25 मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, मुख्यमंत्री सावंत के इस्तीफे की मांग