6 साल के संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सिद्धांत चतुर्वेदी को मिली कामयाबी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019

नयी दिल्ली। फिल्म गली बॉय के अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है कि कई बार खारिज किये जाने, वॉक-इन ऑडिशन देने और छह साल तक संघर्ष करने के बाद उन्हें कामयाबी मिली है और ‘‘मैं अब वहां पहुंचा हूं जहां मैं पहुंचना चाहता था।’’ फिल्म गली बॉय में रैपर मुराद (रणवीर सिंह) के सलाहकार एम सी शेर का किरदार निभाने वाले सिद्धांत को उनके अभिनय के लिये समीक्षकों की तारीफ मिल रही है।

इसे भी पढ़े: ग्लैमरस भूमिका में आपके अभिनय पर ध्यान नहीं देते हैं दर्शक: कृति सैनन

महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके अभिनय करने की तारीफ करने वालों में शुमार हैं और हाल ही में उन्होंने सिद्धांत को हाथ से लिखा पत्र और फूलों का गुलस्ता भेजा था। सिद्धांत ने कहा, मैंने छह साल तक संघर्ष किया। मुझे कई बार खारिज किया और इस दौरान मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे। मैंने बिल्कुल नीचे से शुरू किया, लेकिन मैंने एक बार मौका मिलने पर खुद को साबित करने की ठान रखी थी। उन्होंने कहा, मैं हमेशा सोचता था कि अपना टाइम कब आएगा और किस्मत से वह वक्त आ गया। जोया एम सी शेर के लिये एक साल से किसी अभिनेता की तलाश कर रह थीं और मैं सही समय पर वहां पहुंचा। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव