आखिर ममता ने क्यों कहा, मुझे भाजपा से कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं

By अंकित सिंह | Dec 14, 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गोवा दौरे पर हैं। गोवा विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को वहां मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इन सबके बीच वह सत्तारूढ़ भाजपा पर भी जबरदस्त तरीके से निशाना साथ रही हैं। भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कोई सर्टिफिकेट नहीं लेना है। ममता ने कहा कि BJP से मुझे कोई कास्ट सर्टिफिकेट लेना है? मैं ना हिंदू हूं, ना मुस्लिम हूं, ना सिख हूं, ना ईसाई हूं, तुम कौन हो? मेरा नाम और टाइटल परंपरा से आया। उन्होंने कहा कि मुझे ये बोलने में शर्म आती है कि कोई पूछे कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, ब्राह्मण हो या कायस्थ हो? मैं तो इंसान हूं। मैं खुद एक ब्राह्मण परिवार से हूं इसलिए मुझे BJP से केरेक्टर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी में गंगा स्नान पर भी तंज कसा। ममता ने कहा कि चुनाव से पहले सभी गंगा में डुबकी लगाते हैं लेकिन चुनाव बाद उन्हें भुला दिया जाता है। ममता ने कहा कि चुनाव आते हैं तो गंगा में डूब जाते हैं, चुनाव आते हैं तो उत्तराखंड में जाकर मंदिर के अंदर बैठ जाते हैं और कोविड में जब लोग मरते हैं तो मां गंगा में बहा देते हैं। अंतिम संस्कार भी नहीं करने देते, मां गंगा को अपवित्र किया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी का अंत हो। गोवा में बीजेपी को हराने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। मैं आपका मुकाबला करने नहीं आया, मैं नहीं चाहता कि बाहरी लोग गोवा को नियंत्रित करें। 

 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल का दावा- ममता की मौजूदगी में गोवा कांग्रेस के कई सदस्य पार्टी में शामिल हुए


ममता ने काह कि श्रीकृष्ण ने कौरवों को कहा था कि आपको खत्म होना है, हम लोग भी चाहते हैं कि गोवा में बीजेपी खत्म हो और अगर बीजेपी को खत्म होना है तो सबको इकट्ठा होना है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दो दिवसीय गोवा यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई सदस्य तृणमूल में शामिल हुए हैं। तृणमूल ने एक बयान में कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले कांग्रेस के जो सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं उनमेंअखिल भारतीय कांग्रेस समिति के पूर्व सदस्य मार्थ सल्दान्हा शामिल हैं।

 

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता