Patna में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल, व्यवसायी के बाद अब BJP नेता की गोली मारकर हत्या

By एकता | Jul 13, 2025

पटना में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जहां एक हफ्ते के भीतर दो हाई-प्रोफाइल हत्याओं ने पूरे शहर को चौंका दिया है। व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि अब शेखपुरा गांव में भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने बिहार की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे पर खौफनाक वारदात

52 वर्षीय सुरेंद्र केवट की हत्या बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे के किनारे उनके खेत के पास की गई। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात लगभग 9 बजे, केवट अपने खेत पर सिंचाई के लिए लगाए गए पानी के पंप को बंद करने गए थे। जब वह अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी शेखपुरा गांव के पास दो बाइक सवार हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar SIR Controversy: अवैध निवासियों के नाम मिलने पर हंगामा, BJP ने विपक्ष को घेरा


चार गोलियां लगने से हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने केवट को बेहद करीब से चार गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल केवट को उनके परिवारजन तुरंत पटना एम्स ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पीपरा थाना प्रभारी (एसएचओ) आरके पाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ तकनीकी निगरानी का भी सहारा ले रही है।


स्थानीय पहचान और राजनीतिक सक्रियता

सुरेंद्र केवट स्थानीय स्तर पर एक पशु चिकित्सक और किसान के रूप में जाने जाते थे। वह शेखपुरा गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे और पुनपुन प्रखंड में भाजपा के एक सक्रिय पदाधिकारी थे। हालांकि उनके पास पार्टी में कोई औपचारिक पद नहीं था, फिर भी वे क्षेत्र में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय थे।

 

इसे भी पढ़ें: खास शख्सियतें अब राज्यसभा में, राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने उज्ज्वल निकम समेत चार दिग्गजों को किया नामित


एक हफ्ते में दूसरी बड़ी वारदात

पटना में एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी सनसनीखेज हत्या है। इससे पहले, व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के पास उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों वारदातों ने आम जनता में भय का माहौल बना दिया है और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।


तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, 'और अब पटना में एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, और किससे? क्या एनडीए सरकार में कोई सच सुनने या अपनी ग़लतियां मानने को तैयार है?' तेजस्वी ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में तो सबको पता है, लेकिन भाजपा के दो निकम्मे उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भुंजा-डीके पार्टी की तरफ़ से कोई बयान नहीं?'

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती

अनमोल बिश्नोई की रिमांड बढ़ी, NIA मुख्यालय में सुरक्षा घेरे में हुई सुनवाई, 7 दिन और हिरासत में

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका