सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर की फायरिंग, सुरक्षा हालात का जायजा लेने पहुंचे जनरल उपेंद्र द्विवेदी

By एकता | May 11, 2025

पाकिस्तान की पेशकश के बाद भारत युद्धविराम के लिए राजी हो गया था, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही पड़ोसी देश ने सीमा पर गोलीबारी कर समझौते का उल्लंघन किया। पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है।


सेना की प्रतिक्रिया

भारतीय सेना ने बताया कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी की निंदा की और कहा कि वे अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi और मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की


सेना ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, '10-11 मई 2025 की रात को संघर्ष विराम और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के परिणामस्वरूप, जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सीओएएस ने पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सीओएएस ने सेना कमांडरों को 10 मई 2025 की डीजीएमओ वार्ता के माध्यम से बनी सहमति के किसी भी उल्लंघन के लिए गतिज क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण अधिकार प्रदान किए हैं।'


प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील