Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2025

 गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि अहमदाबाद शहर को 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार मिलेगा। हाल में अहमदाबाद को आधिकारिक तौर पर 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला है।

शाह ने यहां ‘सांसद खेल महोत्सव’ के समापन समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपने हाल में राष्ट्रमंडल खेलों की बोली जीती है। लेकिन अहमदाबाद के लोगों तैयार रहो क्योंकि यह शहर 2036 में ओलंपिक का भी स्वागत करने जा रहा है। ’’

शुक्रवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आए शाह ने कहा कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने से पहले शहर 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों सहित लगभग एक दर्जन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा। यह महोत्सव अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में नवनिर्मित वीर सावरकर खेल परिसर में आयोजित किया गया था जो शाह के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है।

भाजपा नेता ने श्रोताओं से कहा कि यह परिसर 800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसी तरह के बड़े खेल एरेना निर्माणाधीन हैं जिसमें शहर के मोटेरा इलाके में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव’ भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के खिलाड़ियों से अपील की कि जब 2036 में ओलंपिक होंगे तो यह सुनिश्चित करें कि गुजरात देश में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला राज्य बने। शाह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि जब यहां ओलंपिक होंगे तो भारत पदक तालिका में शीर्ष पांच देशों में होगा। ’’

उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीत रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2014 में खेलों के लिए बजट 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2025 में 4,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू