लाखों की कार पर बेच रहे चाय, इंजीनियर और एमबीए चायवाले के बाद अब चर्चा में 'Audi ChaiWala'

By अंकित सिंह | Jun 02, 2023

भारत में जितनी चाय चर्चा में रहती हैं, उतना ही चर्चा में चायवाले भी रहते हैं। भारत में चाय पीने वालों की कमी नहीं है। लेकिन चाय पीने वाले चाय बनाने की चर्चा ना करें, ऐसा हो ही नहीं सकता है। हालांकि, भारत में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है। इस ट्रेंड के जरिए भारतीय अपने चाय प्रेम को एक नई ऊंचाई देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पहले जहां आसपास के चौक चौराहे पर चाय की एक टपरी हुआ करती थी तो अब पढ़े लिखे लोग भी चाय की दुकान खोल रहे हैं और चर्चा में आ रहे हैं। आज हम आपको ऑडी चाय वाले के बारे में बताने जा रहे हैं।


क्या है ऑडी चायवाला

देश में अपने पत्रकार चायवाला, बीएड चायवाला, इंजीनियर चायवाला, एमपीए चायवाला और ग्रेजुएट चाय वाली की चर्चा खूब सुनी होगी। लेकिन अब चर्चा ऑडी चाय वाले की भी है। यानी कि लाखों के कार की मदद लेकर चाय बेची जा रही है। यह काम भारत के 2 युवाओं ने मुंबई में शुरू किया है और फिलहाल यह काफी चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, चाय ऑडी गाड़ी पर बेची जा रही है। जिस कार पर बेची जा रही है उसकी कीमतों को लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट अलग-अलग दावे कर रहे हैं। लेकिन इतना तय है इस गाड़ी की कीमत लाखों में होगी। 


दो लड़को का आइडिया

चाय बेचने के इस विचार के पीछे मास्टरमाइंड अमित कश्यप और मन्नू शर्मा हैं। वीडियो में "ऑन ड्राइव टी" के सह-संस्थापक मन्नू शर्मा को लोखंडवाला बैकरोड पर अपनी भव्य सफेद ऑडी चलाते हुए देखा जा सकता है। वह कार की डिक्की से यहां अपना चाय का स्टैंड लगाते हैं। ताजी चाय से भरा एक कंटेनर पक रहा है। “हम रात में बस टहल रहे थे और एक कप चाय पीने के लिए तरस रहे थे, लेकिन उस समय हमें जगह नहीं मिली। तभी हमने यहां अपना खुद का स्टॉल खोलने के बारे में सोचा," शर्मा ने कहा, जो हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। 


दोनों हरियाणा के

दोनों दोस्त अब सोशल मीडिया पर और अपने ग्राहकों से मिले प्यार का आनंद ले रहे हैं, और भविष्य में 'ओडी टी' फ्रेंचाइजी खोलने की योजना बना रहे हैं, जिसकी शुरुआत मुंबई में होगी। अमित कश्यप और मन्नू शर्मा हरियाणा के रहने वाले हैं. कुछ महीने पहले ही दोनों मुंबई पहुंचे थे। 

 

प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat