भारत के बाद अब किसने खेल-खेल में मार गिराया चीन का JF-17, सामने आए वीडियो को देख जिनपिंग के उड़े होश

By अभिनय आकाश | Jun 11, 2025

भारत ने तो पाकिस्तान में घुसकर चीन के हथियारों की औकात दुनिया को दिखा दी थी।ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तानी हवाई बेड़े में शामिल एक अमेरिकी एफ-16 और चीन से लिए गए 3 जेएफ-17 तबाह हो गए। मात्र 23 मिनट की कार्रवाई में पाकिस्तान के पैर उखड़ गए। लेकिन इस बार म्यांमार की आर्मी ने भी चीन के लड़ाकू विमान को मार गिराने का दावा किया है।  ये तो आपको पता ही है कि म्यांमार में इस वक्त गृह युद्ध चल रहा है। एक तरफ जुंटा सेना है तो दूसरी तरफ कई विद्रोही गुट है।  इन विद्रोही गुटों ने म्यांमार के अलग अलग इलाकों पर कब्जा कर रखा है। इन्हीं में से एक विद्रोही गुट आराकान आर्मी है। आराकान आर्मी म्यांमार के रखाइन इलाके पर राज करती है। रखाइन इलाका बांग्लादेश से सीमा साझा करता है। 

इसे भी पढ़ें: US-China Trade Deal: सुलह की राह पर अमेरिका और चीन, टैरिफ पर बन गई बात

म्यांमार वायु सेना द्वारा संचालित चीनी-पाक मूल का जेएफ-17 विमान संघर्ष-ग्रस्त सागाइंग क्षेत्र में स्थित पेल टाउनशिप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। म्यांमार के तख्तापलट विरोधी गुरिल्लाओं ने एक जुंटा जेट को मार गिराने का दावा किया गया है। सेना ने तुरंत उनके दावे का खंडन करते हुए कहा कि विमान दोपहर के समय मिन ताइंग पिन के केंद्रीय गांव के पास अभ्यास उड़ान के दौरान अचानक इंजन फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: भारत घर पर तो शोर मचाता है, लेकिन बाहर में अकेला है... BJP की विदेश नीति पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उठाए सवाल

2021 में सेना द्वारा लोकतांत्रिक सरकार को हटाए जाने के बाद से म्यांमार गृहयुद्ध की चपेट में है। फिर भी, विश्लेषकों का कहना है कि रूस और चीन द्वारा समर्थित इसकी वायु सेना ने इसे कम सुसज्जित विपक्षी समूहों के असंख्य को रोकने में मदद की है। सेना और उसके कुछ विरोधियों ने इस महीने युद्धविराम का वादा किया है क्योंकि देश मार्च में आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा है, जिसमें लगभग 3,800 लोग मारे गए थे। लेकिन म्यांमार के कम्युनिस्ट समूह की सशस्त्र शाखा पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कहा कि उसके लड़ाकों ने भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक, मध्य सागाइंग क्षेत्र में चार दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद विमान को मार गिराया।

इसे भी पढ़ें: शेख हसीना की जगह युनूस आए, 2019 के बाद पाक की शह पर आतंकियों ने खून बहाए, ट्रंप के फैसले चौंकाएं, Modi 3.0 के 1 साल में कितनी बदली दुनिया?

प्रवक्ता ने कहा हमारे लड़ाके आज एक हमलावर जेट को मार गिराने में सफल रहे। पीएलए के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। स्थानीय तख्तापलट विरोधी पीपुल्स डिफेंस फोर्स के सदस्य ज़ॉ टुन ने कहा कि वे पीएलए के साथ लड़ रहे थे जब हमारे संयुक्त बलों ने मशीनगनों का इस्तेमाल किया और इसे मार गिराया। विद्रोहियों के कब्ज़े वाले क्षेत्र के एक स्थानीय प्रशासक, ज़ॉ हेट ने कहा कि दो विमान बमबारी से लौट रहे थे, जब उनमें से एक को निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में विपक्षी लड़ाके एक जलते हुए जहाज के मलबे की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे थे, जो धातु के मलबे से अटा पड़ा था, जिसमें लैंडिंग गियर का एक टुकड़ा भी शामिल है।  

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi   

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील