By रितिका कमठान | Apr 24, 2025
कश्मीर के बेहद खूबसूरत पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में गहरा तनाव आ गया है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रही है। इसी बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान सरकार के आधिकारिस एक्स अकाउंट को निलंबित कर दिया है। इस कदम के बाद से दोनों दशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह कदम भारत द्वारा बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कूटनीतिक कदम उठाए जाने के एक दिन बाद उठाया गया है। भारत ने कश्मीर में नागरिकों और पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद इस्लामाबाद पर सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया था।
भारत द्वारा उठाए गए कदम में मुख्य रूप से सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है जिसके जरिए जल बंटवारा होता था। वहीं कश्मीर में मुख्य भूमि सीमा मार्ग को बंद करने का फैसला भारत सरकार ले चुकी है। ये पहलगाम के निकट बैसरन में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के एक दिन बाद उठाए गए हैं। इस आतंकी हमले में आतंकवादियों ने बेरहमी से 26 लोगों की हत्या कर दी है। इस घटना में एक नेपाली को छोड़कर सभी भारतीय पर्यटक थे। यह कश्मीर में नागरिकों पर 25 साल में हुआ सबसे घातक हमला था।
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के सीमापार संबंधों के मद्देनजर 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया तथा पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने की घोषणा की, जिसमें उसके सैन्य अताशे को निष्कासित करना भी शामिल था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को नई दिल्ली में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया तय की गई।
सीसीएस ने अटारी में एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया। यह घोषणा की गई कि सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए ऐसे सभी वीजा रद्द माने जाएंगे।