लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए फुटबॉलर ने किया आत्मसमर्पण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक सप्ताह पहले लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए कॉलेज छात्र और फुटबॉलर माजिद अर्शीद ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अर्शीद  दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के शिविर में आया और उसने हथियारों तथा गोला बारुद के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। ऐसा माना जाता है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में स्थानीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर कॉलेज छात्र एक मुठभेड़ में अपने करीबी दोस्त के मारे जाने के बाद आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो गया था।

पुलिस उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लगातार संपर्क में थी और उनसे अर्शीद पर घर वापस आने का दबाव डालने का अनुरोध कर रही थी। अर्शीद ने अपने माता-पिता और जम्मू कश्मीर पुलिस की अपीलों के बाद आत्मसमर्पण किया। उसके माता-पिता ने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर उससे आत्मसमर्पण करने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हो गई थी जिसमें उसकी मां असिया खान रो रही थी और उसे घर लौटने के लिए कह रही थीं।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा