प्रियंका-सिद्धू की मुलाकात के बाद कांग्रेस पर भाजपा का तंज, उनमें निर्णय करने की क्षमता नहीं

By अंकित सिंह | Jun 30, 2021

कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर भाजपा ने चुटकी ली है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में लगातार नेता छोड़कर चले जा रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यही है कि उनमें निर्णय करने की क्षमता नहीं है, उनमें निर्णय करने वाले नेता नहीं रहे। इन्हें पता नहीं कौन-सा दरवाजा खटखटाना है और जो नेता उपलब्ध हैं उनमें निर्णय लेने की ताकत नहीं है। प्रियंका के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘प्रियंका गांधी जी के साथ लंबी मुलाकात हुई।’’ इस बीच, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात भी खबरें हैं। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पंजाब कांग्रेस में लगातार उठापटक जारी है। अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन पंजाब कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है। एक ओर कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं तो दूसरी ओर सिद्धू हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अलग गुट है तो वही प्रताप सिंह बाजवा भी लगातार आलाकमान से सवाल कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

Delhi Police ने ठक-ठक गिरोह की चोरी का मामला सुलझाया, 35 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए