आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' को लेकर विराट कोहली बोले- मैं रोहित शर्मा से सहमत हूं...

By Kusum | May 18, 2024

पिछले साल आईपीएल में लागू हुए 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' की खिलाड़ी लगातार आलोचना कर रहे हैं। रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बाद अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस नियम की आलोचना की है।  


जियो सिनेमा पर बोलते हुए विराट कोहली ने खुले तौर पर रोहित शर्मा द्वारा इम्पैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना के साथ अपनी सहमति भी दर्ज कराई है। उन्होंने गेंदबाजों पर पड़ने वाले दबाव के बारे में भी बताया और कहा हर गेंद 4 और 6 के लिए जा सकती है। 


विराट कोहली ने कहा कि, मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर रोहित से सहमत हूं। मैंने कभी भी ऐसा अनुभव नहीं किया है जहां गेंदबाज सोचते हों कि वे हर गेंद पर चार या छक्का खाएंगे। ये उच्च स्तरीय क्रिकेट है। इसे बल्लेबाजों पर ज्यादा हावी नहीं होना चाहिए। हर टीम के पास कोई बुमराह या राशिध नहीं है। मैं जानता हूं कि ये भाई ने बताया है कि वे इसकी समीक्षा करेंगे। 


इम्पैक्ट प्लेयर नियम क्या है?

बता दें कि, इस इम्पैक्ट प्लेयर नियम के मुताबिक दोनों ही टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर का नाम देना होता है। इन्हीं पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा जाता है। इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करता है। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना