एंजेलीना जोली से अलग होने के बाद खुद को बर्बाद करने पर उतारू थे ब्रैड पिट!

By रेनू तिवारी | Sep 05, 2019

नयी दिल्ली। एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट की जोड़ी काफी लोकप्रिय जोड़ी थी। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2006 में खबर आई की एंजेलिना, ब्रैड पिट के बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही पिट और जोली ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल किया। लेकिन ये रिश्ता भी नहीं टिका और एंजेलिना और ब्रैड पिट अलग हो गये। आपसी रजामंदी से अलग होने के बाद कुछ महीने पहले ब्रैड पिट ने एंजेलीना जोली से ऑफिशियली अलग होने के लिए तलाक की अर्जी डाली थी जिसके बाद से वह मीडिया से और फिल्मों से गायब से हो गए। लंबे समय का ब्रेक लेने के बाद ब्रैड पिट ने वापसी की।

इसे भी पढ़ें: टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा ने कहा ''सिंगल हैं टाइगर''

एक बड़े चैनल से बात करते हुए ब्रैड पिट ने अपनी तलाक के दौरान गुजरे मुश्किल दौर के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि तलाक दाखिल होने के बाद पिट मैंने अपनी जिंदगी के एक से डेढ़ साल शराब और नशे की दुनिया में खोकर गुजारे थे। पिट ने कहा कि वह जानते थे कि यह गलत है लेकिन वह काफी मुश्किल दौर था। वह नशे के सहारे जीने की कोशिश कर रहे थे। पिट नशे की दुनिया से बाहर आना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने काफी कोशिश की उन्होंने अपनी दर्द को शेयर करने के लिए ग्रुप भी ज्वाइंन किया ताकि वह अपने दर्द को लोगों से साझा कर सके। पिट ने ग्रुप में बिताए अपने एक्सपीरियंस को भी साझा किया और कहा कि वह काफी अच्छा ग्रुप था उन लोगों से मैंने अपने जिंदगी के हर पहलू के बारे में बात की लेकिन उन्होंने पैसे लेकर किसी चैनल और न्यूज़ पेपर में कोई जानकारी साझा नहीं की। 

 

प्रमुख खबरें

SSB के स्थापना दिवस पर CM Yogi ने वीर जवानों और उनके परिजनों को बधाई दी

Assam Train Accident | असम में खौफनाक ट्रेन हादसा! राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की दर्दनाक मौत

Bangladesh Violence Update | बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत से भयंकर हिंसा, BGB के कमांडो तैनात, आज सुपुर्दे खाक होंगे हादी

अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद US ने Syria में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए