Rajasthan Assembly Congress Ruckus | निलंबन के बाद कांग्रेस विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में बिताई रात, अब पार्टी करेगी सड़क पर प्रदर्शन

By रेनू तिवारी | Feb 22, 2025

राजस्थान की विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा हैं। राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच पूरे बजट सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित किए गए कांग्रेस के छह विधायकों ने सदन के वेल में रात बिताई। उन्होंने धरना दिया और फिर विधानसभा के अंदर ही सो गए। इस बीच, कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाई ने दोपहर करीब 2:30 बजे चांदपॉल सर्किल पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: Nutan Death Anniversary: 60 के दशक की बेहतरीन अदाकारा थी अभिनेत्री, कम उम्र में रख दिया था अभिनय की दुनिया में कदम

 


प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता टीका राम जूली ने कहा, "सरकार का बातचीत करने का कोई इरादा नहीं है। हमारी तरफ से टकराव की कोई स्थिति नहीं है। हमारी बस एक छोटी सी मांग है कि इंदिरा जी के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को वापस लिया जाए। हमारी कोई और मांग नहीं है। अगर इस मामले पर भी सत्ता पक्ष सहमत नहीं है तो यह गलत है। वे विधानसभा की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। विपक्ष को जो कार्रवाई करनी चाहिए, वह यहां सत्ता पक्ष कर रहा है।"


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी और पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। राजस्थान विधानसभा में हंगामा किस वजह से हुआ? यह घटना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा विपक्षी बेंच की ओर इशारा करते हुए 'आपकी दादी' कहने के बाद हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Abul Kalam Azad की पुण्यतिथि आज, जानिए आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री की पूरी कहानी

 

कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, "2023-24 के बजट में भी, हमेशा की तरह, आपने (कामकाजी महिलाओं के छात्रावासों पर) योजना का नाम अपनी 'दादी' इंदिरा गांधी के नाम पर रखा है।" कांग्रेस विधायकों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई और वेल में आकर मंत्री से माफी मांगने की मांग की। मुख्य सचेतक ने निलंबन का प्रस्ताव रखा तीन बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे फिर से शुरू हुई। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा।

 

उन्होंने कहा कि उन्होंने "सारी हदें पार कर दीं" और उनका व्यवहार अध्यक्ष के प्रति "अनुचित" था, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, जिसके बाद अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही 24 फरवरी को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।


कौन-कौन निलंबित हैं?

निलंबित किए गए लोगों में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विपक्ष के उपनेता रामकेश मीना, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गेसावत, हकीम अली खान और संजय कुमार जाटव शामिल हैं, उनके साथ उनकी पार्टी के अन्य सदस्य भी शामिल हैं।



प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल