Madhya Pradesh में करारी हार के बाद Congress में मंथन का दौर शुरू, यूथ अध्यक्ष ने भंग की विधानसभा कमेटियां
By Prabhasakshi News Desk | Jun 07, 2024
लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। जिसके तहत पार्टी के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की सदस्यता को रद्द करके विधानसभा कमेटियों को भी रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मेहनत करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि हार पर मंथन करने के लिए 10 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।