DDMA की बैठक के बाद केजरीवाल बोले, कोरोना का बूस्टर खुराक जरूर लें लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए और लोगों से कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक लेने को कहा गया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज हुई अपनी बैठक में शहर में कोविड हालात की समीक्षा की और कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों को दिए गए संसाधनों की समीक्षा की गयी। 

 

इसे भी पढ़ें: 'जनता को पीएम मोदी पर भरोसा', गुजरात में जेपी नड्डा बोले- लिखी जा रही है विकास की नई गाथा


अप्रैल में हुई विभाग की अंतिम बैठक में लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया था और इसका उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया था। केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘‘उपराज्यपाल साहिब की अध्यक्षता में आज डीडीएमए की मीटिंग (बैठक) हुई। करोना की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया। कई अहम निर्णय हुए। सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि सब लोग वैक्सीन (टीके) की बूस्टर डोज़ ज़रूर लगवायें। त्योहारों के सीज़न में अपने परिवार को करोना से सुरक्षित रखें। करोना से बचने के लिए सभी एहतियात बरतें।

प्रमुख खबरें

India-EU trade deal पर बोले Piyush Goyal, संभावनाओं से भरा माहौल, जल्द से जल्द पूरा करने की जताई प्रतिबद्धता

2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर जोर, वाणिज्य सचिव और अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि की हुई मुलाकात

गोवा नाइट क्लब में हुए भीषण हादसे के बाद सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पब, नाइट क्लब और रेस्तरां में पटाखों और इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी पर प्रतिबंध

Bayern Munich की वापसी जीत, गनाब्री चमके और लेनार्ट कार्ल ने फिर किया प्रभावित