कतर से गोलरहित ड्रा के बाद कप्तान गुरप्रीत ने कहा, फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2019

दोहा। फीफा विश्व कप दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फुटबॉल में कुछ भी संभव है। अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के बगैर खेलते हुए भी भारत की युवा टीम ने जनवरी में एशिया कप जीतने वाले कतर को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफायर: भारत ने एशियाई कप विजेता कतर को ड्रा पर रोका

छेत्री की जगह कप्तानी करने वाले गुरप्रीत ने कहा कि मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र है। उन्होंने कहा कि टीम प्रयासों से हमें सफलता मिली। इससे क्वालीफायर में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने अभी दो ही मैच खेले हैं और दोनों मजबूत टीमों से सामना हुआ है। इससे आत्मविश्वास बढेगा और फुटबॉल में कुछ भी संभव है।

इसे भी पढ़ें: डेंगू से पीड़ित होने के संदेह में 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के मुकाबले से बाहर

गुरप्रीत ने कहा कि सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। इससे हम संतुष्ट होकर ड्रेसिंग रूम में लौटे। भारत को 15 अक्टूबर को बांग्लादेश से खेलना है।

 

प्रमुख खबरें

RAW ने रची खालिस्तानी पन्नू की मौत की साजिश? वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में अब क्या नया दावा कर दिया

Bijnor में वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर सवार दादा-पोते की मौत, सात अन्य घायल

Lok Sabha Election: युवा, किसान, महिला और स्वास्थ्य... देश की चार बड़ी पार्टियों के पिटारे में क्या-क्या है?

Kanguva - Sizzle Teaser | सूर्या की कंगुवा को सात देशों में वास्तविक जीवन के स्थानों पर किया गया शूट? Deets Inside