दो नाकाम कोशिशों के बाद अब 6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, LG ने दी मंजूरी

By अभिनय आकाश | Feb 01, 2023

दिल्ली में आखिरकार मेयर के चुनाव के लिए एक बार फिर तारीख तय कर दी गई है। राज निवास के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 फरवरी (सोमवार) को महापौर का चुनाव करने के लिए एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) हाउस सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बुधवार (1 फरवरी) को बताया कि दिल्ली सरकार ने तारीख का प्रस्ताव दिया था। एलजी ने 6 फरवरी को एमसीडी की स्थगित पहली बैठक आयोजित करने के लिए उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, और मेयर, डिप्टी मेयर और छह सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें: Delhi High Court ने यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग को 25 सप्ताह का गर्भ गिराने की अनुमति दी

सूत्रों ने बताया कि एमसीडी ने मेयर के चुनाव के लिए सदन का सत्र बुलाने के लिए 10 फरवरी (शुक्रवार) को प्रस्ताव दिया था। केजरीवाल सरकार ने तीन तारीखों- 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया था। आप और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक के बीच सत्र स्थगित होने के बाद 6 जनवरी और 24 जनवरी को जब सदन की बैठक हुई तो महापौर का चुनाव नहीं हो सका। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

प्रमुख खबरें

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court