वेनेजुएला के बाद ईरान में घुसने वाला है अमेरिका? भारत ने जारी की क्या एडवाइजरी

By अभिनय आकाश | Jan 05, 2026

देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत ने ईरान के लिए यात्रा संबंधी चेतावनी जारी की हैभारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचें हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों और पहचानकर्ताओं को सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध प्रदर्शनों वाले क्षेत्रों से दूर रहना चाहिए और समाचारों के साथ-साथ तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी नजर रखनी चाहिए। ईरान में निवास वीजा पर रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, तो भारतीय दूतावास में पंजीकरण करा लें। 

इसे भी पढ़ें: अब इन 5 देशों पर टूट पड़ेगा अमेरिका, ट्रंप का प्लान आउट हो गया!

भारत ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से शासन के खिलाफ कार्रवाई की धमकियों पर कड़ी नजर रख रहा है। भारत का कहना है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो अपने नागरिकों को निकालने के लिए तैयार है। हालांकि तेहरान में किसी भी विदेशी मिशन ने अब तक कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है।हालांकि, भारतीय सरकार विरोध प्रदर्शन बढ़ने और बाहरी हमला होने पर छात्रों सहित अपने नागरिकों को निकालने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रही है।  

प्रमुख खबरें

Kartik Aaryan के साथ नाम जुड़ने पर भड़कीं वायरल गर्ल Karina Kubiliute, बायो में लिखा- मैं उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हूँ

Hill Station In MP: MP का इकलौता Hill Station है Pachmarhi, सतपुड़ा की रानी में बिताएं अपना Weekend

नेहरू को Somnath से थी सबसे ज्यादा घृणा? Sudhanshu Trivedi ने चिट्ठी शेयर कर किया सनसनीखेज दावा

JNU में PM Modi पर नारों से बवाल, JNUSU का पलटवार - कहां हैं Komal Sharma?