Ghazipur में Afzal Ansari ने एक लाख 24 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की

By Prabhasakshi News Desk | Jun 04, 2024

लखनऊ । गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पारसनाथ राय को पराजित कर जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग के अनुसार, अफजाल अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पारस नाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हर दिया। अफजाल अंसारी को 5,39,912 वोट मिले, जबकि राय को 4,15,051 मत मिले। 


बसपा के उमेश कुमार सिंह को 1,64,964 मत से संतोष करना पड़ा। करीब चार दशक के अंतराल में अफजाल अंसारी ने अपने बाहुबली भाई मुख्तार अंसारी के बिना पहली बार चुनाव जीता। मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में रहने के दौरान तबीयत बिगड़ने से 28 मार्च को एक अस्पताल में मौत हो गयी थी। अफजाल माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। उन्‍होंने अदालत में चल रहे एक मुकदमे की सुनवाई के चलते विकल्प के तौर पर अपनी बेटी नुसरत अंसारी का भी नामांकन पत्र दाखिल कराया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील