अग्रवाल, चाहर ने भारत ए को वेस्टइंडीज ए पर सात विकेट की जीत दिलाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

लीसेस्टर। तेज गेंदबाज दीपक चाहर के पांच विकेट के बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के शतक से भारत ए ने त्रिकोणीय एकदिवसयी श्रृंखला में आज यहां वेस्टइंडीज ए को सात विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अग्रवाल की 102 गेंद में 112 रन की पारी की बदौलत 38 .1 ओवर में तीन विकेट पर 222 रन बनाकर जीत दर्ज की। अग्रवाल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे। 

 

भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी 92 गेंद में 58 रन की नाबादी पारी खेली। उन्होंने पांच चौके जड़े। शुभमन और अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी भी की। इससे पहले चाहर ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज की टीम 49.1 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। 

 

भारत की ओर से शारदुल ठाकुर, खलील अहमद, विजय शंकर और कृणाल पंड्या को भी एक-एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन चाहर ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में आंद्रे मैक्कार्टे (11) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा। 

 

सस्ते में दो विकेट गिरने के बाद कप्तान जेसन मोहम्मद (31) ने सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल हेमराज (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। शुभमान गिल ने हेमराज को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर डेवोन थामस ने सबसे अधिक नाबाद 64 रन का योगदान दिया। उन्होंने अंतिम विकेट के लिए चेमार होल्डर (06) के साथ 41 रन की साझेदारी की। 

 

प्रमुख खबरें

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की