Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2025

पंजाब के मलेरकोटला जिले के भुदन गांव में 31 वर्षीय एक महिला, उसके बेटे और उसकी मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी की। पुलिस ने महिला की सास समेत कई लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

विधवा इंदरपाल कौर ने कथित तौर पर जहर खाने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने स्वयं को और अपने परिवार को परेशान करने तथा धमकाने के आरोप में कम से कम 10 लोगों के नाम लिए थे।

मलेरकोटला के पुलिस अधीक्षक सतपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को भुदन गांव स्थित उनके घर से इंदरपाल कौर और उनकी मां हरदीप कौर के शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इंदरपाल का नौ वर्षीय बेटा जसकीरत सिंह घर में बेहोशी की हालत में मिला, जिसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, इंदरपाल ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले यह वीडियो क्लिप अपने एक रिश्तेदार को भेजी थी। इंदरपाल के भाई कुलदीप सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष की सदस्य चरनजीत कौर, पड़ोसी भोला सिंह और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ संदौर थाना में मामला दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया