स्पोर्ट्स फुटवियर विनिर्माता मोचिको शूज का अधिग्रहण करेगी एजिलिटास स्पोर्ट्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2023

नयी दिल्ली। एजिलिटास स्पोर्ट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मोचिको शूज का अधिग्रहण करेगी। हालांकि, सौदे की राशि का अभी खुलासा नहीं हुआ है। एजिलिटास स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक अभिषेक गांगुली प्यूमा इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया के पूर्व प्रबंध निदेशक हैं।

एजिलिटास स्पोर्ट्स एक स्पोर्ट्सवियर (खेलने के लिए पहने जाने वाले) और एथलीजर (एथलीट के लिए) समाधान मंच है, वहीं मोचिको देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर विनिर्माता कंपनी है। मोचिको के ग्राहकों में एडिडास, प्यूमा, न्यू बैलेंस, स्केचर्स, रीबॉक, एसिक्स, क्रॉक्स, डिकेथलॉन, क्लार्क्स और यूएस पोलो जैसे वैश्विक ब्रांड हैं। मोचिको इन कंपनियों की विनिर्माण साझेदार भी है।

प्रमुख खबरें

जंग, साज़िश, सियासत और अंतरिक्ष तक भारत: 2025 की वो घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला दिया

Carlsen का जलवा बरकरार! 9वीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियन, असाउबायेवा ने भी किया Triple Crown हासिल

तुम्हारे पाँवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि..., Mallikarjun Kharge के आरोपों पर JP Nadda का तीखा पलटवार

1 जनवरी से BRICS की कमान भारत के हाथ, 2026 में टूटेगा पश्चिमी दबदबा, New Global Era की होगी शुरुआत