अलीगढ़ में 9 कोचिंग संचालकों को भेजा गया जेल, दर्ज हुईं 4 FIR, बवाल के बाद चला पुलिस का डंडा, सोशल मीडिया ग्रुप्स की हो रही जांच

By अनुराग गुप्ता | Jun 18, 2022

लखनऊ। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में जमकर बवाल हुआ। उत्तर प्रदेश के हिंसाग्रस्त जिलों में अलीगढ़ का नाम भी शामिल है। जहां पर शुक्रवार को उपद्रवियों ने शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसको लेकर अलीगढ़ पुलिस ने हिंसा में शामिल आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। ऐसे में पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज की है।

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना पर बोले भाजपा सांसद वरुण गांधी, पहले प्रहार फिर विचार करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं 

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कल उपद्रव की सूचना प्राप्त हुई थी। शाम 4 बजे तक फ्लैग मार्च निकाल कर स्थिति नियंत्रण में कर ली गई थी। मामले में 4 एफआईआर दर्ज़ हुई थी। इसके आधार पर सुबह तक 35 लोगों के गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया। अब तक लगभग 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के ग्रुप्स की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को चिन्हित कर गिरफ़्तार किया गया है। आज 9 कोचिंग संचालकों को जेल भेजा गया है। इन लोगों ने उम्मीदवारों को भड़काया था।

आपको बता दें कि अलीगढ़ एसएसपी के निर्देश पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पैदल गस्त किया एवं गभाना टोल, तहसील, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों को चेक कर ड्यूटी में लगे पुलिसबल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसकी जानकारी अलीगढ़ पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से दी है। 

इसे भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों को महंगा पड़ेगा अग्निपथ का विरोध, वायुसेना प्रमुख ने दी चेतावनी, बोले- वेरिफिकेशन में नहीं मिलेगी पुलिस से मंजूरी  

प्रदर्शनकारियों की तस्वीर की गई जारी

अलीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का पोस्टर जारी किया है। दरअसल, पुलिस नई भर्ती योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में कथित रूप से शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है और इसी के जरिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का पोस्टर जारी किया।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान