आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे दर्दनाक हादसा हुआ, ट्रक और डबल डेकर बस की हुई टक्कर, 8 की मौत

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 06, 2024

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, डबल डेकर स्लीपर बस ट्रक में जा घुसी है, जिसके चलते भीषण हादसा हुआ है। इस बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है अभी बाकी घायल है। हादसा स्थल पर डीएम-एसपी पहुंचे और हालात की जांच-पड़ताल की। बता दें कि, राहत-बचाव का कार्य पूरा हो चुका है।

8 लोगों की हुई मौत


यह दुर्घटना आज यानी के शुक्रवार के दोपहर में कन्नौज जिले के सकरावा थानाक्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस 141 पर औरैया बॉर्डर के नजदीक हुआ है। इसके अलावा, रास्ते गुजर यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी घायलों की मदद के लिए रुके थे। बता दें कि, मंत्री ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। इस हादसे में  8 लोगों की मौत हुई है। वहीं, घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज व तिर्वा के लिए भेजा दिया गया है।


मीडिया जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई और पलट गई थी। जब यह हादसा हुआ था, तो बस में मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला है। मौके पर पुलिस और यूपीडा टीम पहुंची। रेस्क्यू कई घंटे तक चला।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा