ऑटोमोटिव तकनीकि क्षेत्र में दिल्ली सरकार और मर्सडीज के साथ समझौता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2017

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के जी बी पंत प्रोद्यौगिकी संस्थान ने जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बैंज (इंडिया) के साथ ऑटोमोटिव तकनीकि में एक साल के डिप्लोमा कोर्स के लिये एक समझौता किया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में कंपनी और संस्थान के बीच इस बाबत सहमति पत्र पर आज हस्ताक्षर किये गये। एक साल की अवधि वाले इस डिप्लोमा कोर्स की रूपरेखा जर्मन सरकार और मर्सडीज ने तैयार की है।

इसमें विद्यार्थियों को अत्याधुनिक तकनीक से खुद सीखने पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है। इसमें छात्रों को यांत्रिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इफोर्मेटिक्स के अलावा ऑटोमेशन से जुड़ी अन्य आधुनिक विधाओं की जानकारी दी जाती है। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार छात्रों को विश्व की अग्रणी शिक्षण प्रणाली से अवगत कराने के लिये नामी कंपनियों के साथ करार कर रही है। जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीकि कौशल से लैस किया जा सके।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा