Odisha govt और NIEPID के बीच समझौता, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में होगा सुधार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2026

ओडिशा सरकार और राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीआईडी) ने राज्य भर में बौद्धिक दिव्यांगजनों की शीघ्र पहचान, शिक्षा, क्षमता निर्माण और सामुदायिक जागरूकता को मजबूत करने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

राज्य के दिव्यांगजनों के सामाजिक सुरक्षा और सशक्तीकरण विभाग (एसएसईपीडी) ने शुक्रवार को इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत राज्य द्वारा संचालित विशेष स्कूलों में एनआईपीआईडी द्वारा तैयार किया गया नया पाठ्यक्रम लागू करने के लिए संगठित सहयोग स्थापित किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस साझेदारी का मकसद विशेषज्ञों की मदद और प्रशिक्षण तथा निरंतर निगरानी के माध्यम से बौद्धिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए शिक्षा और विकास से जुड़ी सुविधाओं को बेहतर बनाना है।

समझौते के प्रावधानों के अनुसार, दोनों संस्थान प्रारंभिक पहचान और हस्तक्षेप, विशेष शिक्षकों और देखभालकर्ताओं का प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम कार्यान्वयन, अनुसंधान, प्रलेखन और सामुदायिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे, ताकि दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उनके प्रति होने वाले भेदभाव को कम किया जा सके।

इस सहयोग के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, संसाधन सामग्री का विकास, डिजिटल शिक्षण सामग्री और विशेषज्ञ निगरानी जैसे कार्य किए जाएंगे। बयान के अनुसार, यह समझौता तीन साल की अवधि तक प्रभावी रहेगा और दोनों पक्षों की आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Cervical Cancer को जड़ से मिटा सकता है HPV Vaccine, जानें कब और क्यों लगवाना है जरूरी?

BJP पर धोखे का आरोप, हार के बाद भी Uddhav Thackeray को भरोसा- ईश्वर की इच्छा से Mumbai में होगा अपना Mayor

CM Yogi का विपक्ष पर बड़ा हमला, Kashi को बदनाम करने के लिए Congress फैला रही AI Video का झूठ

क्या है तर्पण की सही विधि? मौनी अमावस्या पर इस साधारण उपाय से पितरों को करें तृप्त, आशीर्वाद प्राप्त होगा