यूरोपीय संघ के साथ मसौदा ब्रेक्जिट करार पर सहमति बनी: ब्रिटेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2018

लंदन। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों में ब्रेक्जिट समझौते की रूपरेखा पर सहमति बन गई है जिसकी ब्रिटेन की कैबिनेट बुधवार को एक आपात बैठक में समीक्षा करेगी। यह जानकारी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के कार्यालय ने दी। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, ‘‘कैबिनेट की कल (बुधवार) दोपहर दो बजे बैठक होगी जिसमें ब्रसेल्स में वार्ता टीमों के बीच सहमत हुए मसौदा समझौते पर विचार किया जाएगा और आगे के कदम पर निर्णय किया जाएगा।’’

एक यूरोपीय सूत्र ने कहा कि एक तकनीकी समझौता बन गया है लेकिन उसे ब्रिटिश और यूरोपीय दोनों ओर से राजनीतिक मंजूरी जरूरी है। आयरलैंड के सरकारी प्रसारणकर्ता आरटीई ने दो सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा कि मसौदे में आयरिश सीमा विवाद को सुलझाने के मसौदे पर भी सहमति बन गई है। मे की कैबिनेट में ब्रेक्जिट मुद्दे पर एक राय नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

Whatsapp ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा, अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में आपना काम बंद कर दूंगा

Bihar के पश्चिम चंपारण जिले में बारातियों को ले जा रही जीप ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

BJP ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से पूनम महाजन की जगह वकील उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार बनाया

यमन के हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमले में रूस से भारत जा रहे तेल टैंकर को नुकसान