अमित शाह के कर्नाटक के दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी: येदियुरप्पा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ नयी दिल्ली में मुलाकात के लिए अभी समय नहीं मांगा गया है। उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से राज्य के दौरे पर आने पर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘17 और 18 जनवरी को अमित शाह यहां (कर्नाटक) आएंगे। अगर वह समय देंगे तो मैं वहां (दिल्ली) जाऊंगा या यहीं पर उनसे बात करूंगा और मंत्रिमंडल विस्तार की अनुमति लूंगा एवं उनकी उपस्थिति में जो भी संभव होगा वह करूंगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह के कर्नाटक के दौरे के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा होगी: येदियुरप्पा

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा था कि वह संभवत: 11 या 12 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेतृत्व से चर्चा करने के लिए दिल्ली जाएंगे और वह राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात का समय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत शाह का 18 जनवरी को हुबली में विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी का निदेशक गिरफ्तार

Karnataka: बेंगलुरु में संदिग्ध हालात में एक छात्रा का शव मिला, जांच जारी

इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की कोई अवमानना नहीं- Arvind Kejriwal के अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा वाले दावे पर Amit Shah

Aishwarya Rai Bachchan कान महोत्सव के रेड कार्पेट पर काले गाउन में नजर आईं