Ahmedabad जाने वाला Air India का विमान संदिग्ध धुएं के संकेत पर Delhi लौटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2025

अहमदाबाद जाने वाला एअर इंडिया का एक विमान कार्गो क्षेत्र में संदिग्ध धुएं के संकेत की वजह से बृहस्पतिवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद धुआं निकलने का संकेत गलत पाया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान संख्या एआई2939 एयरबस ए320 विमान से संचालित थी और इसमें लगभग 170 लोग सवार थे।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद धुएं के संकेत के कारण दिल्ली लौट आया, जो बाद में विमान की एहतियाती जांच के बाद गलत पाया गया। बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से अहमदाबाद भेजा गया।

प्रमुख खबरें

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद