By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद को राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी मिलना भारत को खेलों के वैश्विक ‘हॉटस्पॉट’ बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि का प्रमाण है।
अहमदाबाद को राष्ट्रमंडल खेल 2030 का मेजबान चुने जाने की घोषणा के बाद शाह ने एक्स पर भारतवासियों को बधाई दी। शाह ने लिखा ,‘‘ यह हमारे भारत को वैश्विक खेलों का हॉटस्पॉट बनाने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी की दूरदृष्टि का प्रमाण है। मोदी जी ने एक दशक में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करके कुशल प्रशासन और सतत टीमवर्क से देश के सामर्थ्य को बढाया है।