जल्लीकट्टू मुद्दे पर अन्नाद्रमुक सांसद राजनाथ से मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2017

जल्लीकट्टू खेल के आयोजन के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बनाने की खातिर अन्नाद्रमुक के सांसदों ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र इस दिशा में कदम उठाएगा ताकि तमिलनाडु सरकार अगले कुछ दिन में इस अध्यादेश को लागू कर सके। लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरै के नेतृत्व में सांसदों ने गृहमंत्री से अनुरोध किया कि जल्लीकट्टू के आयोजन पर लगी पाबंदी को खत्म करने संबंधी अध्यादेश को लागू करने के लिए वह दखल दें।

 

थंबीदुरै ने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि अध्यादेश की फाइल जल्द से जल्द आगे बढ़ाई जाएगी ताकि अगले दो से तीन दिनों में अध्यादेश को लागू किया जा सके।’’ अपने ज्ञापन में अन्नाद्रमुक के सांसदों ने कहा कि जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध तमिलनाडु की जनता के मूलभूत धार्मिक तथा सांस्कृतिक अधिकारों के खिलाफ है वह भी तब जबकि सांडों और गायों को यहां परिवार का सदस्य माना जाता है, उनकी पूजा की जाती है और उनके साथ खराब व्यवहार बिलकुल भी नहीं किया जाता।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा और विधि विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने आज सुबह घोषणा की थी कि राज्य सरकार पशु के साथ क्रूरता रोकथाम संबंधी केंद्रीय कानून में केंद्र सरकार के समर्थन से संशोधन करेगी जिससे राज्य में जल्लीकट्टू के आयोजन की राह साफ हो जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील