AIDMK की नई योजना, BPL परिवारों को करेंगे सहायता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2019

चेन्नई। तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सरकार ने सोमवार को राज्य में गरीबी रेखा से नीचे के 60 लाख परिवारों में प्रत्येक को 2,000 रूपये की विशेष सहायता प्रदान करने की योजना शुरू की है। द्रमुक ने चुनाव आयोग में याचिका दायर कर कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के पहले इसकी शुरूआत मतदाताओं को ‘प्रलोभन’ देने की तरह है। द्रमुक ने सोमवार को चुनाव आयोग को अपनी याचिका में आरोप लगाया कि सत्ताधारी अन्नाद्रमुक, लोकसभा चुनाव में ‘‘बराबरी के स्तर पर मुकाबले के खिलाफ है।’’ पार्टी ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: DMDK के साथ गठबंधन को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं, अच्छी खबर जल्द: अन्नाद्रमुक

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य विधानसभा में पूर्व में इसकी घोषणा की थी। इसी के तहत 32 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए योजना की शुरूआत की। पलानीस्वामी ने 11 फरवरी को सदन को सूचित किया था कि समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की कोशिशों के तहत प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘कई जिले में (नवंबर 2018 में) गजा चक्रवात के साथ ही सूखे के असर को देखते हुए विशेष सहायता प्रदान की जा रही है।" पलानीस्वामी ने उस समय कहा था कि इस कदम से कुल 60 लाख बीपीएल परिवारों को फायदा होगा । 

प्रमुख खबरें

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा