अन्नाद्रमुक ने विभाग आवंटन पर द्रमुक की प्रतिक्रिया खारिज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2016

चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सलाह पर उनके विभाग का आवंटन वित्त मंत्री ओ. पनीरसेल्वम को किया गया है और यह बदलाव उनकी अनुमति लेने के बाद ही अमल में आया है। अन्नाद्रमुक की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा, ‘‘सभी खबरें हमारी नेता के ध्यान में जा रही हैं। अम्मा की अनुमति लेने के बाद ही हम कुछ करते हैं। विभाग का आवंटन उनकी सलाह पर ही किया गया। उन्होंने राज्यपाल को यह सलाह दी थी। उनके अनुमति देने के बाद ही यह (विभागों का आवंटन) बदलाव अमल में आया।’’

 

उन्होंने कहा कि पनीरसेल्वम उन्हें प्रस्तावों पर सहमति देंगे जिन पर अम्मा (जयललिता) की मंजूरी होगी। जयललिता के स्वास्थ्य पर उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अच्छे से स्वास्थ्य लाभ हो रहा है। अम्मा होश में हैं। कोई समस्या नहीं है। वह जल्द घर लौटेंगी।’’ अन्नाद्रमुक की तरफ से ये बयान ऐसे समय आए जब द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव की इस टिप्पणी को ‘आश्चर्यजनक’ बताया कि पनीरसेल्वम को जयललिता के विभागों का आवंटन ‘उनकी सलाह पर’’ किया गया।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील