वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व करेगा अन्नाद्रमुक : पलानीस्वामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2022

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को पार्टी के सदस्यों से 2024 लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट पर जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया और कहा कि चुनावी महागठबंधन का नेतृत्व पार्टी करेगी। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पलानीस्वामी पार्टी को फिर से खड़ी करने और तमाम बाधाओं को पार करते हुए उसे जीत की ओर ले जाने की आशा रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया

गौरतलब है कि पलानीस्वामी पार्टी के बागी नेता ओ. पनीरसेल्वम के साथ पार्टी प्रमुख पद के लिए लड़ाई में उलझे हुए हैं। नेता ने कहा, ‘‘उनका (पलानीस्वामी) एजेंडा गठबंधन बनाना और द्रमुक को मटिया-मेट करते हुए लोकसभा चुनावों में जीत हासिल करना है।’’ पार्टी के जिला प्रमुखों की बैठक में पलानीस्वामी ने पदाधिकारियों से कहा कि अन्नाद्रमुक महागठबंधन बनाएगा और पार्टी के सदस्यों को जीत के लिए मनोयोग से काम करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!