मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष के माध्यम से ग्यारह माह में 71 करोड़ 68 लाख की सहायता राशि वितरित की गई

By प्रेस विज्ञप्ति | Jun 05, 2023

महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कक्ष ने मरीजों की देखभाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश के हजारों मरीजों के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य की रोशनी लाई है। अपने निरंतर प्रदर्शन ग्राफ को बनाए रखते हुए, सहायता कक्ष ने केवल 11 महीनों में कुल 71 करोड़ 68 लाख रुपये की सहायता से 9699 रोगियों को सहायता प्रदान की है।

जुलाई माह में 194 मरीजों को 83 लाख की सहायता दी गई। फिर अगस्त माह में 276 रोगी 1 करोड़ 40 लाख, सितम्बर माह में 1 करोड़ 93 लाख 336 रोगी, अक्टूबर माह में 256 रोगी 2 करोड़ 21 लाख, नवम्बर माह में 527 रोगी 4 करोड़ 50 लाख, दिसंबर माह में 1031 मरीज 8 करोड़ 52 लाख, जनवरी 2023 में 1060 मरीज 8 करोड़ 89 लाख जबकि फरवरी 2023 में 1237 मरीज 10 करोड़ 27 लाख, मार्च 2023 में 11 करोड़ 95 लाख 1469 मरीज, अप्रैल 2023 में 1984 मरीज 9 करोड़ मिले 93 लाख और मई 2023 में रिकॉर्ड 1329 मरीजों को 11 करोड़ 25 लाख रुपये की चिकित्सा सहायता दी गई।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि राज्य में एक भी गरीब और जरूरतमंद मरीज पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहें। 

प्रमुख खबरें

भारत का लक्ष्य महाशक्ति बनने का है, हम पैसे के लिए भीख मांगते फिर रहे, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में उठाए सवाल

जल्द होगा ऐलान.. T20 World Cup की टीम के लिए अहमदाबाद में बैठक करेंगे भारतीय सेलेक्टर्स

वाराणसी एयरपोर्ट पर बम फिट है, रिमोट दबाते धमाका होगा, बनारस समेत 30 हवाईअड्डों को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी भरा मेल

Summer Drinks: खाली पेट पिएं सौंफ और मिश्री का पानी, मिलेंगे अद्भुत 6 फायदे