पापुआ न्यू गिनी के PM बोले, भेजी जा रही है भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्रियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2018

सिडनी। प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी के भूकंपग्रस्त इलाकों में महत्वपूर्ण राहत सामग्रियां पहुंचाए जाने का काम शुरू हो गया है। वहीं आज एक बार फिर क्षेत्र में 6.7 तीव्रता वाला भूकंप के बाद का झटका महसूस किया गया। रेड क्रास के अनुसार इलाके में 26 फरवरी को आए आये भूकंप में कम से कम 67 लोग मारे गये और 500 अन्य लोग घायल हुए हैं। वहीं करीब 17000 लोग विस्थापित भी हुए हैं।

प्रधानमंत्री पीटर ओ नील ने पत्रकारों से कहा कि दक्षिणी हाईलैंड स्थित मोरा और मेंदी हवाई अड्डे पर विमान द्वारा भोजन, पानी और दावाओं आदि पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कल कहा, ‘हम अब आपातकालीन आपूर्ति पहुंचाने की प्रक्रिया में हैं।’ देश में 26 फरवरी को आये 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सड़कें अवरूद्ध होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बचाव कर्मी मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे राहत कार्य बाधित हो रहा था।