जमशेदपुर FC के खिलाड़ी की उम्र में विसंगति के मामले की जांच करेगा AIFF

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2018

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने कहा है कि वह जमशेदपुर एफसी के गौरव मुखी की उम्र में ‘विसंगति’ के आरोपों की जांच करेगा। मुखी को इंडियन सुपर लीग में सबसे युवा स्कोरर बताया गया है। आईएसएल ने दावा किया कि 16 बरस का मुखी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर है जिसने रविवार को बेंगलूरू एफसी के खिलाफ गोल दागा था।

एआईएफएफ के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि हम संबंधित समितियों के सामने यह मसला रखेंगे। उसके पासपोर्ट में लिखा है कि वह 2002 में पैदा हुआ है जबकि 2015 में जारी एक बयान में कहा गया है कि उसका जन्म 1999 में हुआ है। उसे 2015 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान उम्र को लेकर धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया था। उसके बाद एआईएफएफ ने झारखंड के कोच पर एक साल का प्रतिबंध और महासंघ पर एक लाख रूपये जुर्माना लगाया था।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA