AIIMS CRE 2025: 10वीं पास से स्नातकों तक के लिए बंपर सरकारी नौकरी के अवसर, जल्द करें आवेदन

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 16, 2025

सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए यह खबर बेहद काम की है। दरअसल, एम्स की तरफ से कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (AIIMS CRE 4 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 तक ही ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 


10वीं पास करें अप्लाई


इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना जरुरी है। अभ्यर्थी पदानुसार 10th/ 12th/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन आदि किया हो। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से कम और अधिकतम 30 साल से ज्यादा न हो। वहीं, अरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र को लेकर छूट मिल जाएगी।


इस तरह से करें अप्लाई


- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।


- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन में जाना है और Common Recruitment Examination - 4 (CRE-4) पर क्लिक करना है।


- फिर आपको क्रिएट अ न्यू अकाउंट पर क्लिक करना है और मांगी गई तमाम डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।


- जब रजिस्ट्रेशन हो जाए, तो उम्मीदवार को लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स फॉर्म में भरकर पूरा कर लें।


- आखिर में निर्धारित फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरिक्षत भविष्य के लिए रख लें।


कितनी फीस है


इस भर्ती की एप्लीकेशन फीस जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए 3000 रुपये जमा करना है। वहीं, एससी, एसटी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 2400 रुपये का भुगतान करना है। बता दें कि, फीस ऑनलाइन ही जमा होगी। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती