अगले दो वर्षों में एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य : Fadnavis

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार न केवल महिलाओं के लिए ‘लाडकी बहिन’ योजना जारी रखेगी, बल्कि अगले दो वर्षों में एक करोड़ ‘लखपति दीदी’’ बनाने का भी लक्ष्य है।

फडणवीस अहमदपुर, उदगीर, रेनापुर और अन्य नगर निकाय चुनावों के लिए ‘महायुति’ के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे। विभिन्न नगर परिषदों और स्थानीय निकायों के चुनाव दो दिसंबर को होंगे। सरकार की ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत, पात्र महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक सहायता प्रदान की जाती है।

फडणवीस ने कहा, ‘‘सरकार अब सिर्फ ‘लाडकी बहिन’ योजना तक ही सीमित नहीं रहेगी और हमारा लक्ष्य एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है। इस साल आधा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। हम अगले दो सालों में बाकी लक्ष्य पूरा कर लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को दो दिसंबर को हमारे उम्मीदवारों का ध्यान रखना चाहिए और हम अगले पांच वर्षों तक आपका ध्यान रखेंगे।’’ शहरों के लिए सरकार की विकास योजनाओं पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र हमेशा से केंद्र बिंदु रहे हैं क्योंकि देश में लगभग सात लाख गांव हैं।

फडणवीस ने कहा, ‘‘लेकिन अब, भारत शहरों में भी बसता है... महाराष्ट्र के 6.5 करोड़ निवासी उदगीर जैसे कस्बों में रहते हैं। इसलिए आज शहर भी महत्वपूर्ण हैं।’’ अब तक, शहरों की अनदेखी की जाती रही है, हालांकि लोग बेहतर जीवन और रोजगार की तलाश में गांवों से शहरों की ओर पलायन करते रहे हैं।

फडणवीस ने कहा कि अनदेखी के कारण शहरों को स्वच्छता, पानी और बुनियादी ढांचे की चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी केंद्र सरकार भी शहरों को महत्व दे रही है और विकास के लिए धन मुहैया करा रही है। महाराष्ट्र को अब तक शहरों के विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, और अब हम शहरों की सूरत बदल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

फिल्ममेकर Rob Reiner और पत्नी Michelle का हत्या बेटा Nick Reiner निकला? मीडिया रिपोर्ट का दावा, पुलिस की जांच जारी

ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

इजरायल ने मार गिराया टॉप कमांडर, भड़का हमास, दे दी खुली धमकी!

Breaking News | Piyush Goyal को तमिलनाडु और Baijayant Panda को असम के लिए बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया