Fadnavis Vs Owaisi: Aurangzeb की औलाद वाले बयान से भड़के ओवैसी ने गोडसे की औलाद बताकर किया पलटवार

By नीरज कुमार दुबे | Jun 09, 2023

महाराष्ट्र की राजनीति में अब फडणवीस Vs ओवैसी की लड़ाई तेज होती जा रही है। हम आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कोल्हापुर हिंसा और लव जिहाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का मकसद समाज में नफरत फैलाना तथा मुसलमानों को बदनाम करना है। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कोल्हापुर में हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि कोई टीपू सुल्तान की तस्वीर लेकर आया तो ‘आरएसएस के लोग’ सड़कों पर उतर आए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार गैर-कानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत 44 संगठनों पर पाबंदी की सूची जारी की गई है उसी प्रकार केन्द्र सरकार को टीपू, औरंगजेब व बाबर जैसे नामों को प्रतिबंधित करते हुए एक सूची जारी करनी चाहिए।


ओवैसी ने महाराष्ट्र के एक मंत्री के बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि अब तक 21 लोग पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर फोटो रखना जुर्म है, तो यह बताइए कि यह आईपीसी की किस धारा में आता है।’’ भाजपा पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को यह बताना चाहिए कि वह ‘प्रतिबंधित नामों की सूची’ में वह गोडसे का नाम शामिल करेगी या नहीं। ‘लव जिहाद’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में यह हो रहा है तो ऐसी घटनाओं के बारे में विवरण जारी किया जाना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में लव जिहाद हो रहा है, तो सरकार को इसे जुड़े बताने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि ऐसी घटनाएं कहां-कहां हुई... अहमदनगर में हुई, कोल्हापुर, सांगली या पश्चिमी महाराष्ट्र में हुई या फिर मराठवाड़ा में। उन्होंने कहा लेकिन सरकार बताएगी नहीं सिर्फ कहेगी कि ‘लव जिहाद’ हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Sharad Pawar के धमकी मामले पर बोले फडणवीस, यह बर्दाश्त नहीं, पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी

ओवैसी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहे हैं कि औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से आ गयीं। अगर उनको पता है कि कौन किसकी औलाद है तो वह बताएं कि गोडसे की औलाद कौन है? 


फडणवीस का बयान


हम आपको याद दिला दें कि देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर समेत अन्य जगहों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था, 'महाराष्ट्र में अचानक कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं जो औरंगजेब का फोटो दिखाते हैं, औरंगजेब का स्टेटस लगाते हैं, इसके कारण एक दुर्भावना समाज में पैदा हो रही है, इसकी वजह से तनाव भी बन रहा है, सवाल ये है कि अचानक इतनी औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो रही हैं।'


देवेंद्र फडणवीस ने ये भी दावा किया था कि राज्य के कुछ इलाकों में दंगे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं, क्योंकि एक खास समुदाय के लोग औरंगजेब को महिमामंडित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ नेता कह रहे थे कि राज्य में दंगे जैसे हालात बन सकते हैं। इन नेताओं की टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में खास समुदाय के युवाओं ने औरंगजेब की तस्वीरें लहराईं। उन्होंने औरंगजेब और टीपू सुल्तान को महिमामंडित किया। ये महज इत्तेफाक नहीं हो सकता।'

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव