By अंकित सिंह | Apr 06, 2023
रामनवमी के दौरान बिहार में हुई हिंसा को लेकर राजनीतिक बवाल लगातार जारी है। भाजपा सहित तमाम विपक्षी दल राज्य की नीतीश सरकार पर हमलावर है। इन सबके बीच एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इनाम में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में हुई इस घटना से भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है यह जांच का विषय है। सरकार अपने कर्तव्य में विफल रही है। उन्होंने कहा कि मैं 4 अप्रैल को यहां आना चाहता था, मैंने डीएम को लिखा, और उन्होंने मुझे बताया कि हम यहां स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं, और उन्होंने मुझे बाद में आने के लिए कहा।
बिहार एआईएमआईएम अध्यक्ष अख्तरुल इमान जिला प्रशासन द्वारा शहर में प्रवेश करने से रोके जाने का भी आरोप लगया। उन्होंने कहा कि जब मैंने उनसे सवाल किया कि अगर बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टी के नेता आ रहे हैं तो मुझे अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है? उसने मुझे बताया कि वे मुझसे मिलने आए थे। तो मैंने उनसे कहा कि मैं भी आपसे मिलने आ रहा हूं और वहां के हालात के बारे में पूछ रहा हूं, और जिनके घर जले हैं, उनके लिए क्या मुआवजा तय किया गया है।एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कुछ सवाल पूछे थे। हालांकि, नीतीश की पार्टी जदयू की ओर से ओवैसी को भाजपा का एजेंट तक पता दिया गया था।
अब इसी को लेकर ओवैसी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर पलटवार किया है। ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि मेरे सवालों का जवाब देने की बजाय मुझे एजेंट बताया जा रहा है। अपना हमलावर रुख जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि जुलूस के नाम पर हिंदू संगठनों ने फसाद फैलाया और प्रशासन उन्हें रोकने में नाकामयाब रही। लेकिन मेरे सवाल का जवाब देने के बजाय वे हमें एजेंट कह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने भतीजे को लेकर मस्जिद जाइए मुआवजे का ऐलान कीजिए।