Toronto to Mumbai के लिए Air Canada संचालित करेगी सीधी उड़ान सेवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2024

एयर कनाडा ने टोरंटो से मुंबई के लिए एक सीधी उड़ान सेवा और लंदन हीथ्रो होते हुए कैलगरी से दिल्ली के लिए उड़ान सेवा संचालित करने की मंगलवार को घोषणा की। इस विस्तार से कनाडा की एयरलाइनों की भारत से साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 25 हो जाएगी।

एयरलाइन ने बयान में कहा, एयर कनाडा इन सर्दियों में कनाडा से भारत के लिए 25 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा, जिसमें प्रत्येक सप्ताह कुल 7,400 सीट उपलब्ध होंगी।

इसमें टोरंटो से दिल्ली और मुंबई के लिए 11 साप्ताहिक उड़ानें, मॉन्ट्रियल से दिल्ली के लिए दैनिक उड़ानें और लंदन हीथ्रो होती हुई पश्चिमी कनाडा से दिल्ली के लिए दैनिक उड़ानें शामिल हैं।

एयर कनाडा के कार्यकारी उपाध्यक्ष (राजस्व व नेटवर्क योजना) मार्क गैलार्डो ने कहा, ‘‘ भारत एयर कनाडा के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जो हमारे दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक तथा बढ़ते पारिवारिक व व्यापारिक संबंधों को दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Pakistan में जांच चौकी पर हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल

Indonesia में यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत

Sitharaman ने विकसित भारत के लक्ष्य के लिए शासन प्रणाली को सरल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर