वायु सेना 21 सितंबर को Jammu में पहला एयर शो आयोजित करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2023

जम्मू भारतीय वायु सेना 21 सितंबर को जम्मू में अपनी तरह के पहले एयर शो का आयोजन करेगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारीदी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एयर शो का आयोजन करेगी और इसमें युद्धक विमानों और हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमान शामिल होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू के उपायुक्त सचिन कुमार वैश्य की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में एयर शो के आयोजन से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में वायुसेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने कहा कि यह एयर शो स्थानीय निवासियों, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए एक शानदार अवसर होगा। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि एयर शो कार्यक्रम सफल हो।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत