Iranian Airspace बंद होने के कारण Air India ने अमेरिका की कुछ उड़ानें रद्द कीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2026

विमानन कंपनी एअर इंडिया ने ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण बृहस्पतिवार को अमेरिका के लिए कम से कम तीन उड़ानें रद्द कर दीं और यूरोप के लिए कुछ सेवाओं के संचालन में भी देरी होगी। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कम से कम तीन उड़ानों- राष्ट्रीय राजधानी से न्यूयॉर्क एवं नेवार्क के लिए दो तथा मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए एक उड़ान को रद्द कर दिया गया है।

विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान में उभरती स्थिति, इसके बाद उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए, क्षेत्र से होकर गुजरने वाली उड़ानें अब वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे देरी हो सकती है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एअर इंडिया की वे कुछ उड़ानें रद्द की जा रही हैं जिनका मार्ग बदलना फिलहाल संभव नहीं है।’’ उसने इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया। एअर इंडिया अमेरिका और यूरोप की उड़ानों के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करती है और वैकल्पिक मार्ग इराक के हवाई क्षेत्र से होकर उड़ान भरना है।

सूत्र ने कहा कि इराक के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से यात्रा अवधि बढ़ जाएगी और विमान के पास अमेरिका के लिए कुछ सेवाओं का संचालन करने के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं होगा। पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एअर इंडिया पश्चिम की ओर जाने वाली कई उड़ानों के लिए पहले से ही लंबे मार्ग इस्तेमाल कर रही है।

इंडिगो ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ईरान द्वारा हवाई क्षेत्र अचानक बंद किए जाने के कारण हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हमारी टीम स्थिति का आकलन करने और प्रभावित यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ संभव विकल्प उपलब्ध कराकर उनकी सहायता करने के लिए काम कर रही हैं।’

स्पाइसजेट ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उसकी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ रहा है और आशंका है कि स्थिति दोनों देशों के बीच संघर्ष में बदल सकती है।

प्रमुख खबरें

मिस्टर ट्रंप #@%*$!...ग्रीनलैंड को हथियाने चला अमेरिका, लेकिन डेनमार्क का ये जवाब आग बबूला कर देगा

Maharashtra Politics: BJP अध्यक्ष चव्हाण का बड़ा दावा, 29 नगर पालिकाओं में Mahayuti का ही Mayor होगा

Delhi: सार्वजनिक शौचालय के पास मिला व्यक्ति का शव, चाकू के घाव थे

BMC Elections में Voting Fraud का बड़ा आरोप, Raj Thackeray ने सरकार और प्रशासन को घेरा