एअर इंडिया रोज 27 में से 21 ड्रीमलाइनर विमानों का ही कर पा रही है परिचालन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एअर इंडिया चालक दल के सदस्यों की कमी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने बोइंग ड्रीमलाइनर बेड़े का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। कंपनी हर दिन केवल 21 विमानों का ही उपयोग परिचालन सेवाओं के लिए कर पा रही है।

एअर इंडिया के बोइंग 787-800 (ड्रीमलाइनर) बेड़े में केवल 27 विमान हैं। विमानन कंपनी 256 लोगों के बैठने की क्षमता वाले बोइंग 787 विमानों का इस्तेमाल सिंगापुर, जापान, ऑस्ट्रेलिया, चीन, थाईलैंड, इजराइल, दक्षिण कोरिया और दुबई के अलावा मुख्य रूप से यूरोपीय देशों में परिचालन सेवाओं के लिए करती है।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि प्रतिदिन केवल 21 विमानों का परिचालन किया जा रहा है। हालांकि एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि केवल तीन विमानों का परिचालन नहीं हो पा रहा है, जबकि 24 विमानों का इस्तेमाल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए किया जा रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Covishield मामले की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच, जिम्मेदार लोगों पर चले मुकदमा : Akhilesh Yadav

Air India ने Tel Aviv के लिए उड़ानों का निलंबन 15 मई तक बढ़ाया

Sharavati बिजली परियोजना की निविदा पर एलएंडटी की याचिका Supreme Court ने ठुकराई

Ambedkar University ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम