By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2025
मुंबई से जोधपुर जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान शुक्रवार को ‘परिचालन’ संबंधी कारणों से निरस्त कर दी गई और विमान को वापस ‘बे’ में लाया गया। टाटा के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ‘एअर इंडिया’ ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। लेकिन इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई।
बयान में कहा गया है, ‘‘मुंबई से जोधपुर के लिए 22 अगस्त की उड़ान संख्या एआई645 एक परिचालन संबंधी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया है और विमान को ‘बे’ में लाया गया।
कॉकपिट के चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान को रोकने का फैसला किया और विमान को वापस ले आए।’’ बयान में कहा गया, ‘‘मुंबई में हमारी ‘ग्राउंड टीम’ ने असुविधा को कम करने के लिए तत्काल सहायता प्रदान की।