एयर इंडिया एक अगस्त से गैटविक की जगह लंदन, हीथ्रो के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह एक अगस्त से 30 सितंबर तक अहमदाबाद से लंदन के हीथ्रो के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी। ये उड़ानें गैटविक, लंदन की जगह लेंगी।

एयरलाइन इस समय अहमदाबाद-लंदन गैटविक मार्ग पर पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। इसके अलावा, एयर इंडिया ने उन उड़ानों की समय-सारिणी को आंशिक रूप से बहाल करने की घोषणा की है, जिन्हें 12 जून को हुए बोइंग 787-8 विमान हादसे के बाद ‘सुरक्षा विराम’ के चलते कम कर दिया गया था।

एयर इंडिया ने कहा कि कुछ उड़ानें एक अगस्त से बहाल होंगी, जबकि एक अक्टूबर से इन्हें पूरी तरह बहाल करने की योजना है। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि एक अगस्त से 30 सितंबर तक एयर इंडिया अहमदाबाद और लंदन (हीथ्रो) के बीच तीन साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जो इस समय अहमदाबाद और लंदन (गैटविक) के बीच संचालित होने वाली पांच साप्ताहिक उड़ानों की जगह लेगी।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी